नई दिल्ली, । भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से मोहाली में शुरू हो रहा पहला टेस्ट कई मायनों में खास है। जहां एक तरफ ये मैच विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट कप्तान के तौर पर खेलते नजर आएंगे। लेकिन इन सबके बीच एक रिकार्ड है जो खतरे में होगा और टीम इंडिया के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन सबकी नजर में होंगे।
कैरमबाल स्पेशलिस्ट अश्विन इस मैच में आलराउंडर कपिल देव के 434 विकटों के रिकार्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। फिलहाल अश्विन के नाम 84 टेस्ट मैचों में 430 विकेट है और वो कपिल देव से महज 4 विकेट पीछ हैं।
अश्विन हालिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं गए थे और अब वे अपनी वापसी को यादगार बनाना चाहेंगे। इसलिए जब श्रीलंका के खिलाफ वे मोहाली में उतरेंगे तो क्रिकेट फैंस की नजर उनकी इस उपलब्धि पर होगी। फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में अश्विन तीसरे नंबर पर हैं।
अनिल कुंबले इस सूची में 619 विकटों के साथ पहले नंबर पर जबकि कपिल देव 434 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस बीच आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने अश्विन की प्रशंसा की है। लाबुशाने ने अश्विन को “रिमेंडस थिंकर आफ द गेम” बताया है। उन्होंने कहा कि इस कारण से उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है