Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Haryana Budget : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्‍यपाल ने कहा- सरकार ने भाई भतीजावाद खत्‍म किया


चंडीगढ़, । Haryana Budget Session 2022: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र  शुरू हो गया है। यह सत्र 22 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र की शुरूआत राज्‍यपाल बंगारू दत्‍तात्रेय के अभिभाषण से हुई। राज्‍यपाल अभी अभिभाषण हो रहा है। अभिभाषण में हरियाणा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा शुरू हुई। राज्‍यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्‍य में भाई-भतीजावाद समाप्‍त किया और भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगाई।

सदन में शोक प्रस्‍ताव पेश किए गए 

राज्‍यपाल के अभिभाषण के बाद हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में शोक प्रस्ताव पेश किया गया। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर सदन में शोक प्रस्ताव किया गया और सदस्यों ने उनको श्रद्धांजलि दी। स्वतंत्रता सेनानी उमराव सिंह यादव के निधन और हरियाणा के 17 वीरों के बलिदान पर भी शोक प्रस्ताव पेश हुआ। मंत्री एवं विधायकों के परिजनों के दिवंगत हाेने पर भी शोक प्रस्ताव पेश किया गया। नेता सदन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोक प्रस्ताव पेश किया गया।

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण में राज्‍यपाल ने कहा, 14 वीं विधानसभा के तीसरे बजट सत्र में आप सभी का स्वागत, हरियाणा विधानसभा में यह मेरा पहला संबोधन है। आजादी के इस 75 वां साल हम आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहे हैं। मेरी सरकार आजादी के पहले स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की याद में अंबाला में ‘आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक’ का कर निर्माण रही ह‍ै। केंद्र सरकार ने गुरु तेग बहादुर जी का 400 वां प्रकाश पर्व और गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादा जोरावर सिंह फतेह सिंह के जन्म 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का किया फैसला किया है।

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में बैठे विधायक। (जागरण)

उन्‍होंने कहा कि  भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण से करोड़ों लोगों की आस्था को मजबूती मिली है। कोरोना की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा, हम कोरोना योद्धाओं और स्वास्थ्य तंत्र की मदद से कोरोना जैसी बीमारी पर नियंत्रण पाने में सफल रहे। मेरी सरकार ने सुशासन से सेवा के भाव को अपनाते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतोदय दर्शन पर सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास और हरियाणा एक और हरियाणावी एक के मूलमंत्र पर काम किया। सरकार ने क्षेत्रवाद और भाई भतीजावाद से ऊपर उठकर हर वर्ग का समुचित विकास किया।