नई दिल्ली, । भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। चौथा टी-20 (IND vs WI 4th T20) मैच शनिवार को अमेरिका के फ्लोरिडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद तीसरा टी-20 मैच जीतकर भारत ने सीरीज में वापसी की है। अब उसे वेस्टइंडीज के विरुद्ध लगातार छठी सीरीज जीतने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे।
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) के बल्ले से रन निकले। सूर्यकुमार यादव 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं, पिछले दो मैच की फॉर्म बरकरार रखते हुए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने नाबाद 49 रन की पारी खेली। तीसरे मैच में यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया, लेकिन वह टेस्ट वाली फॉर्म यहां जारी नहीं रख सके और मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए।
स्पिनर्स ने छोड़ा है प्रभाव
गेंदबाजी की बात करें तो अभी तक स्पिनरों ने अपना प्रभाव छोड़ा है। तीसरे मैच में कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन की धुन पर कैरेबियाई बल्लेबाजों को नाच नचाया। कुलदीप ने ब्रैंडन किंग, जेसन चार्ल्स और निकोलस पूरन के विकेट चटकाए। इससे वेस्टइंडीज बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। अगर बात करें वेस्टइंडीज की तो वह वापसी करना जानती है।
वापसी कर सकती है वेस्टइंडीज
टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाने के बाद वेस्टइंडीज ने टी-20 सीरीज में अभी तक बेहतरीन खेल दिखाया। पहले दो मैच जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल कर रखी है। टी-20 खेलकर वापस आए निकोलस पूरन के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। वहीं, कप्तान रोवमेन पॉवेल भी मध्यक्रम में रन बना रहे हैं। आखिरी के ओवरों में जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड भी तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं।
भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतः ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीजः ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जेसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओवेड मेकोय