कोलकाता, । भारतीय वनडे व टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली को पता है कि प्रेशर को किस तरह से हैंडल किया जाता है। हिटमैन ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत आप लोगों (मीडिया) से होगी। अगर आप लोग थोड़ी देर के लिए चुप रह सकते हैं तो विराट कोहली ठीक हो जाएंगे और सबकुछ संभाल लिया जाएगा। रोहित शर्मा ने ये बातें विराट कोहली की खराब फार्म को लेकर कही।
रोहित शर्मा ने कहा कि वो काफी अच्छी मानसिक स्थिति में हैं और वो एक दशक से ज्यादा वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा हैं। जब किसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना लंबा समय बिताया है, तो वे दबाव की स्थितियों को संभालना जानते हैं। मुझे लगता है कि यह सब आप लोगों से शुरू होता है, अगर आप इसे थोड़ा शांत रख सकते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।
रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या दल में शामिल हर खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी योजना है कि हम उन खिलाड़ियों की खोज करें जिन्हें वर्ल्ड कप में खेलने का मौका दिया जाएगा। हालांकि कई सारे खिलाड़ी चोटिल हैं और मुझे पता नहीं है कि कौन कितने दिन में फिट होगा। ऐसी हालत में हर खिलाड़ी को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत है।
रोहित शर्मा ने कहा कि टीम का शेड्यूल पूरी तरह से पैक्ड है और खिलाड़ी इंजर्ड भी होंगे। अहम ये है कि चोटिल खिलाड़ी की जगह जिसे मौका दिया जाए उसे खुद को साबित करने के लिए कुछ मैच देने चाहिए। रोहित ने कहा कि हर खिलाड़ी के लिए दरवाजे खुले हैं, लेकिन हम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते। हम सही कांबिनेशनल के साथ जाना चाहते हैं क्योंकि आस्ट्रेलिया में कंडीशन अलग होगी। हमें वहां पर अलग स्किल वाले खिलाड़ी चाहिए होंगे। हम वहां से हिसाब से तैयारी करना चाहते हैं और हम हर बेस को कवर करना चाहते हैं।