Latest News खेल

Ind vs WI: वेस्टइंडीज के ओपनर ने तोडा शिखर धवन के सामने उनका ही रिकार्ड


नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई। रविवार को 2 विकेट की रोमांचक जीत के साथ सीरीज पर भारत ने कब्जा जमाया। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज को भले ही हार मिली हो लेकिन खिलाड़ी ने बल्लेबाजी से सबका दिल जीत दिला।

वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 311 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम इंडिया के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में विंडीज टीम के ओपनर शाई होप की शतकीय पारी अहम रही। अपना 100वां वनडे मैच खेलते हुए इस बल्लेबाज ने शतक जमाकर खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस पारी के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे शिखर धवन का एक रिकार्ड तोड़ा और खास लिस्ट में जगह बनाई।

शाई ने तोड़ा धवन का रिकार्ड

वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के ओपनर शाई ने भारत के खिलाफ शतक जमाने के साथ ही खास लिस्ट में जगह बनाई। 100वां वनडे खेलते हुए शतक जमाया तो उनके करियर का इस फार्मेट में 13वीं सेंचुरी थी। सबसे कम पारी खेलते हुए उन्होंने यह कमाल करने वाले वह वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी बने। वहीं उन्होंने इस मामले में भारतीय धुरंधर धवन को पीछे छोड़ दिया।

सबसे कम पारियों में 13 शतक बनाने की लिस्ट में पाकिस्तान के बाबर आजम सबसे आगे हैं। महज 76 वनडे पारियों के बाद उन्होंने यह आंकड़ा छुआ था। इसके बाद नंबर आता है साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का जिन्होंने 83 पारियों के बाद 13 वनडे शतक बनाए थे। भारत के धुरंधर विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकाक ने 86 पारियों के बाद यह कमाल किया था। वहीं आस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने 91 जबकि शाई होप ने 95 वनडे पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया। धवन ने 99 वनडे पारियों के बाद 13वां शतक बनाया था।