Latest News खेल

Ind vs WI 2nd T20I: इस कारण रात 8 बजे की जगह 10 बजे से खेला जाएगा भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच


नई दिल्ली, । India vs West Indies 2nd T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच वार्नर पार्क, सेंट किट्स में खेला जाएगा, लेकिन इसके समय में थोड़ा बदलाव किया गया है। पहले ये मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाना था, लेकिन अब ये मैच अपने पहले वाले समय से दो घंटे के बाद यानी भारतीय समय के मुताबिक रात 10 बजे से खेला जाएगा। 

वैसे ये मैच रात 8 बजे की जगह 10 बजे से क्यों खेला जाएगा इसका भी कारण सामने आ गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के द्वारा साफ किया गया है कि टीम के जो अहम सामान थे उसे त्रिनिदाद से सेंट किट्स पहुंचने में काफी देरी हुई। इस कारण से गोल्ड मेडल टी20 कप का दूसरा मैच देर से खेला जाएगा। बोर्ड का कहना है कि ये ऐसी परिस्थिति है जिस पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस देरी से लिए माफी भी मांगी और कहा कि इसकी वजह से हमारे मूल्यवान प्रशंसकों, प्रायोजकों, प्रसारण भागीदारों और अन्य सभी हितधारकों को हुई किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मैच में भारतीय टीम के हाथों हार मिली थी और इस वक्त वो इस सीरीज में 1-0 से पीछे है। टी20 सीरीज के लिए भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई थी। पहले मैच में रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और टीम के लिए 64 रन की पारी खेली थी तो वहीं दिनेश कार्तिक ने नाबाद 41 रन की तूफानी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाए थे। इसके जवाब में कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन बनाए और उसे 68 रन से हार मिली थी।