नई दिल्ली, : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क लाउडरहिल फ्लोरिडा में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में फिलहाल 2-1 की बढ़त बनाए हुए है और चौथा मुकाबला जीत कर टीम सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा पीठ में दर्द के कारण बीच मैच में ही मैदान से बाहर चले गए थे। इसके साथ ही उनके चौथे मैच में खेलने को लेकर अटकलें तेज हो गई थी लेकिन रोहित शर्मा को लेकर अपडेट है कि वह चौथे मैच में उपलब्ध रहेंगे।
दूसरा और तीसरा मैच सामान समय पर न पहुंचने के कारण देर से शुरू हुआ था लेकिन चौथा मैच तय समय 8 बजे से शुरू होने की उम्मीद है। इस सीरीज में भले ही भारतीय टीम के पास लीड हो लेकिन वेस्टइंडीज टीम, वनडे की तुलना में यहां ज्यादा प्रभावी नजर आई है। ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है जबकि ओबेड मेक्कॉय ने शानदार गेंदबाजी की थी और करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
ओपनिंग में रोहित और सूर्या की जोड़ी– पिछले मैच में रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हुए थे लेकिन मैच के बाद उन्होंने कहा था कि अब सबकुछ ठीक है ऐसे में सूर्यकुमार यादव के साथ एकबार फिर रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
भारत के लिए मीडिल ऑर्डर– मीडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा जैसे बल्लेबाज हैं जो अच्छी लय में हैं। सूर्यकुमार यादव के ऊपर बल्लेबाजी करने के बाद इन बल्लेबाजों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।
फीनिशर– बतौर फीनिशर दिनेश कार्तिक शानदार काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह इस मैच में भी अगर उनकी जरुरत पड़ी तो वह उम्मीद पर खरे उतरेंगे।
गेंदबाजी में विकल्प– गेंदबाजी में भारत के पास दो विकल्प हैं। टीम आवेश खान को एक और मौका दे सकती है या फिर उनके स्थान पर एक अतिरिक्त स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई को शामिल किया जा सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान / रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह