वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। अनुभवी ओपनर शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है जबकि रवींद्र जडेजा उप कप्तान होंगे। वनडे टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं हैं।
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, “कैरेबियन दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारत की पूरी ताकतवर टीम चुनी जाएगी जिसमें विराट कोहली को छोड़कर संभवत: सभी सीनियर खिलाड़ी शामिल होंगे। ये सभी जो लिमिटेड ओवर फार्मेट के मास्टर हैं उन्हें पांच मैचों की सीरीज के लिए चुना जाएगा। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या उस टीम का हिस्सा होंगे जिसकी घोषणा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीसरे टी20 मुकाबले के बाद 10 जुलाई को की जाएगी।”