नई दिल्ली, । पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज से भिड़ने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में 12 जुलाई से खेला जाना है। इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार को भुलाना चाहेगी। यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि प्लेइंग इलेवन में इन दोनों में से कौन अपनी जगह बना पाता है।
यशस्वी को मिलेगा मौका?
पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, तो भारतीय कप्तान भी इस दौरे पर बल्ले से अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। नंबर तीन पर यशस्वी जायसवाल के खेलने के ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं। यशस्वी को पुजारा की जगह पर टीम में शामिल किया गया है।
मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के कंधों पर होगी। कोहली को कैरेबियाई धरती बेहद रास आती है और उनका यहां रिकॉर्ड दमदार रहा है। वहीं, रहाणे की हालिया फॉर्म अच्छी चल रही है। विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को टीम मैनेजमेंट इस दौरे पर आजमा सकता है।
कैसा होगा गेंदबाजी अटैक?
वेस्टइंडीज की कंडिशंस को देखते हुए कप्तान रोहित अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। वहीं, पेस अटैक की अगुवाई मोहम्मद सिराज करते हुए नजर आएंगे। सिराज का साथ शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार दे सकते हैं।
IND vs WI संभावित Playing 11
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11: क्रेग ब्रेथवेट, टी चंद्रपॉल, रेमोन रीफर, रहकीम कॉर्नवाल, जे ब्लैकवुड, एलिक एथानाजे, जोशुआ दा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गैबरियल।