नई दिल्ली, : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का 13वां मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निदा डार के अर्धशतक और कप्तान मारूफ की 32 रनों की पारी के दम पर 137 रन बनाए। 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तरफ से स्मृति मंधाना और सब्भिनेनी मेघना ने पारी की शुरुआत की। खबर लिखे जाने तक भारत ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं।
भारत की पारी, खराब शुरुआत
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 23 रन के स्कोर पर उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया। सब्भिनेनी मेघना 15 रन के निजी स्कोर पर नशरा संधू की गेंद पर अमीन को कैच थमा बैठी।
पाकिस्तान की पारी, निदा का अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निदा डार के अर्धशतकीय पारी के दम पर 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए और भारत के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की तरफ से निदा डार ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले बिस्माह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पाकिस्तान की टीम का पहला विकेट अमीन के रूप में गिरा जिन्हें पूजा वस्त्राकर ने कैच आउट करवा दिया। सिदरा अमीन का कैच रिचा घोष ने लपका। पाकिस्तान का दूसरा विकेट मुनीबा अली के रूप में गिरा जिन्हें दीप्ति शर्मा ने 17 रन पर आउट कर दिया तो वहीं ओमैमा सोहैल को भी दिप्ती शर्मा ने ही डक पर पगबाधा आउट कर दिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मुनिबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, अयमान अनवर, सादिया इकबाल, तुबा हसन, नाशरा संधू।
इस टूर्नामेंट में अब तक लगातार 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन भारतीय टीम का हौसला बुलंद है। टीम की कोशिश होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ अपनी परफेक्ट इलेवन के साथ उतरी जाए क्योंकि बीते दो मैचों में टीम ने 8 बदलाव किए थे।
दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर है लेकिन गुरुवार को उसे 15वीं रैंक की टीम थाईलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। भारत के खिलाफ टीम उस हार को पीछे छोड़ अपना बेस्ट देने का प्रयास करेगी।
भारत और पाकिस्तान हेड टू हेड
क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी राइवलरी में भारत का पलड़ा भारी रहा है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो भारत ने सभी मैच जीते हैं। आखिरी बार दोनों टीमें कॉमनवेल्थ गेम्स में भिड़ी थी जहां टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।