Latest News खेल

India Tour of West Indies: जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी टीम इंडिया,


नई दिल्ली, । टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 क्रिकेट का रोमांच लगातार जारी रहेगा। भारतीय टीम पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 9 जून से हो रही है। दूसरी तरफ भारत के वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। भारत का यह दौरा थोड़ा लंबा होने वाला है। 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच होने वाले इस दौरे में टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज के अलावा 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

वेस्टइंडीज क्रिकेट और बीसीसीआइ ने इस दौरे को लेकर पुष्टि कर दी है। वनडे सीरीज और 3 टी20 मैचों की मेजबानी त्रिनिदाद और टोबैगो और सेंट किट्स और नेविस में जबकि आखिरी दो टी20 मैच फोर्ट लाउडरहिल और फ्लोरिडा में होगी।

3 वनडे मैचों का कार्यक्रम

पहला वनडे- 22 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल

दूसरा वनडे- 24 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल

तीसरा वनडे- 27 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल

 

5 मैचों की टी20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20- 29 जुलाई, ब्रायन लारा स्टेडियम

दूसरा टी20- 1 अगस्त, वार्नर स्टेडियम

तीसरा टी20- 2 अगस्त, वार्नर स्टेडियम

चौथा टी20- 6 अगस्त, फोर्ट लाउडरहिल

पाचवां टी20- 7 अगस्त, फोर्ट लाउडरहिल