News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

India-US 2+ 2 Dialogue: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी समकक्ष लायड आस्टिन के साथ की द्विपक्षीय बैठक


वाशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता होनी है। इस दौरान अमेरिकी रक्षा मंत्री लायड आस्टिन ने वाशिंगटन के पेंटागन में एक सम्मान समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गार्ड आफ आनर दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाशिंगटन डीसी में अपने अमेरिकी समकक्ष रक्षा सचिव लायड आस्टिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। राजनाथ सिंह पांच दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं, जिसमें भारत-अमेरिका के बीच 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता शामिल है। रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ टू प्लस टू वार्ता में हिस्सा लेंगे।

रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच हो रही ये वार्ता

2+2 वार्ता रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच हो रही है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज यूक्रेन पर एक बैठक आयोजित करेगी। अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार ब्लिंकन विदेश विभाग में सुबह 9:00 बजे (स्थानीय समयानुसार) जयशंकर से मुलाकात करेंगे। उसके बाद ब्लिंकन, आस्टिन, जयशंकर और राजनाथ सिंह विदेश विभाग में भारत और अमेरिका के 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेंगे।

पिछली बार दोनों देशों के बीच 2 प्लस 2 वार्ता दिल्ली में हुई थी आयोजित

बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछली 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता अक्टूबर 2020 में नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने पिछले साल सितंबर में वाशिंगटन में द्विपक्षीय 2+2 अंतर-सत्रीय बैठक की और दक्षिण एशिया, भारत-प्रशांत क्षेत्र और पश्चिमी हिंद महासागर में विकास पर आकलन का आदान-प्रदान किया गया था।