Latest News खेल

India vs West Indies 2022: पहले टी20 में टीम इंडिया को लगे झटके,


नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों खिलाड़ी की चोट से परेशान है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया को पांचवां झटका लगता नजर आ रहा है। सीरीज के पहले मैच के दौरान तेज गेंदबाज दीपक चाहर और आलराउंडर वेंकटेश अय्यर चोटिल हो गए। पहले ही टीम के तीन अहम खिलाड़ी केएल राहुल, अक्षर पटेल और वाशिंग्टन सुंदर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत के साथ 1-0 की बढ़त बनाई। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एक दिन के अंतराल के बाद 18 फरवरी शुक्रवार को खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम को दो झटके लगे हैं। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल हो गए और अपना गेंदबाजी कोटा भी पूरा नहीं कर पाए।

वेस्टइंडीज बल्लेबाजी के दौरान मैच के 19वें ओवर में कीरोन पोलार्ड के एक शॉट को रोकने की कोशिश में चाहर के दाएं हाथ में चोट लग गई। चोट ज्यादा लगी थी जिसकी वजह से उनको इसके बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा। वह गेंदबाजी कोटा पूरा नहीं कर पाए और आखिरी ओवर हर्षल पटेल ने डाला। चाहर ने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

वहीं आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी फील्डिंग के दौरान ही चोट लगी। वेंकटेश वेस्टइंडीज की पारी के दौरान 17वें ओवर में पोलार्ड के ही एक शाट को रोकते हुए दाएं हाथ में चोट खा बैठे। वैसे इसके बाद वह मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे। 13 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाए और छक्के लगाते हुए भारतीय टीम को मैच में जीत दिलाई।

ओपनर केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में चोटिल होने की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हैं। आलराउंडर अक्षर पटेल और वाशिंग्टन सुंदर भी सीरीज से पहले चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे। रितुराज गायकवाड़ को राहुल की जगह जबकि दीपक हुड्डा को अक्षर की जगह टीम में चुना गया। कुलदीप यादव ने वाशिंग्टन को टीम में रिप्लेस किया।