Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Indian Army Recruitment 2022: आर्मी सदर्न कमांड में निकली 32 ग्रुप सी पदों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई तकIndian Army Recruitment 2022: आर्मी सदर्न कमांड में निकली 32 ग्रुप सी पदों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई तक


नई दिल्ली, । Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में ग्रुप सी सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय थल सेना ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित दक्षिणी कमान मुख्यालय में ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन हाल ही जारी किया है। सेना द्वारा 20 जून 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार स्टेनो ग्रेड 2, एलडीसी, कुक, एमटीएस (दफ्तरी), एमटीएस (संदेशवाहक), एमटीएस (सफाईवाला) और एमटीएस (चौकीदार) के कुल 32 पर भर्ती की जानी है।

Indian Army Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई तक

सेना द्वारा दक्षिणी कमान मुख्यालय के लिए विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, hqscrecruitment.com पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 19 जुलाई 2022 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि किसी भी अन्य मोड में आवेदन सेना द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Indian Army Recruitment 2022: पदों के अनुसार योग्यता

  • स्टेनो ग्रेड 2 – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और 30 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट डिक्टेशन और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 50 मिनट में अंग्रेजी व 65 मिनट में हिंदी में ट्रांसक्रिप्शन।
  • एलडीसी – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की गति से और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग।
  • कुक – मैट्रिकुलेशन पास या समकक्ष योग्यता और इंडियन कुकिंग की नॉलेज व ट्रेड में प्रोफिशिएंसी।
  • एमटीएस (दफ्तरी) – मैट्रिकुलेशन पास और ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव वालों को वरीयता।
  • एमटीएस (संदेशवाहक) – मैट्रिकुलेशन पास और ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव वालों को वरीयता ।
  • एमटीएस (सफाईवाला) – मैट्रिकुलेशन पास और ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव वालों को वरीयता ।
  • एमटीएस (चौकीदार) – मैट्रिकुलेशन पास और ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव वालों को वरीयता ।