Post Views:
342
- नई दिल्ली, । देश की प्रगति में दूरसंचार क्षेत्र की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि 5G तकनीक (5G Technology) भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में 450 बिलियन अमरीकी डॉलर का योगदान देगी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की सिल्वर जुबली समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अनुमान है कि आने वाले समय में भारतीय अर्थव्यवस्था में 5G, 450 बिलियन अमरीकी डॉलर का योगदान देगा। इससे न केवल इंटरनेट की गति में तेजी आएगी बल्कि विकास और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।”
पीएम मोदी ने IIT मद्रास के नेतृत्व में कुल आठ संस्थानों के सहयोग से तैयार किए गए 5G टेस्ट बेड का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा, “मुझे देश को अपना, खुद से निर्मित 5G Testbed राष्ट्र को समर्पित करने का अवसर मिला है। ये टेलिकॉम सेक्टर में क्रिटिकल और आधुनिक टेक्नोलॉजी की आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक अहम कदम है।”