Latest News नयी दिल्ली बिहार

Bihar: चुनाव से पहले क्या है नीतीश सरकार की प्लानिंग? इस बड़े काम के लिए निकलने वाला है टेंडर


पटना।  प्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव के पहले हवाई जहाज खरीद की तैयारी में है। जहाज खरीद के प्रयास पिछले वर्ष से ही चल रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार इसमें कामयाब नहीं हो पाई है। दरअसल प्रदेश सरकार के पास वीआईपी उड़ान के लिए अपना कोई जहाज नहीं है।

 

वीआईपी उड़ान के लिए सरकार को किराये पर जहाज लेना होता है। इस समस्या से निदान के लिए सरकार ने एक बार फिर जहाज खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नए हवाई जहाज की खरीद के लिए सिविल विमानन निदेशालय की ओर से विमान निर्माता कंपनियों से अभिरूचि (इओआई) आमंत्रित की गई है।

सरकार ऐसे जारी करेगी टेंडर

जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल सचिवालय के सिविल विमानन निदेशालय ने दो अप्रैल तक अभिरुचि देने की समय सीमा तय की है। इस दौरान कंपनियां विमान की आपूर्ति करने में अभिरूचि दिखाती हैं, तो इसी को आधार बनाकर सरकार टेंडर जारी करेगी।

बता दें कि सरकार के पास अपना पुराना हवाई जहाज किंग एयर सी-90 है, जो अभी ग्राउंड है। एक हेलीकाप्टर भी है जो स्टेट हैंगर में खड़ा है। सरकार ने कुछ समय पूर्व ही एक हेलीकाप्टर किराये पर लिया है जिससे वीआइपी उड़ान की जा रही है।

इसलिए हों रही नए जहाज की आवश्यकता महसूस

लगातार होने वाली वीआइवी मूवमेंट को देखते हुए नए जहाज की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिसे देखते हुए नए जहाज की खरीद की सरकार की योजना है। नया जहाज ट्वीन टरबाइन इंजन वाला होगा। साथ ही इसका इंजन पूरी तरह से डिजिटल स्वचालित होगा।

इस विमान का कॉकपिट ग्लास का होगा, जबकि फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम ड्यूअल होगा। हवाई जहाज में कम से कम 12 पैसेंजर और दो पायलट के बैठने की व्यवस्था रहेगी।

इस जहाज में मौसम रडार के अलावा चार निकास द्वार, काकपिट वायर रिकार्डर भी आवश्यक रूप से होगा। निजी विमान कंपनियों की अभिरुचि मिलने के बाद सरकार जहाज खरीद के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी।