नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 से बुधवार सुबह 11 बजे देवघर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। इससे नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा काट दिया। यात्रियों ने एयरलाइन के खिलाफ नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया।
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में एयरपोर्ट पर यात्रियों को एयरलाइन के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाते हुए देखा जा रहा है। बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से आज सुबह विजिबिलिटी का स्तर जीरो तक पहुंच गया था। इसके चलते कई फ्लाइट्स की उड़ान प्रभावित और कई को रद्द किया गया है।
घने कोहरे के चलते 50 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास बुधवार को भीषण कोहरे के कारण विजिबिलिटी का स्तर जीरो तक पहुंच गया। इससे दिल्ली एयरपोर्ट में 50 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इनमें कुछ को रद्द कर दिया गया तो कुछ ने तय समय से देरी से उड़ान भरी। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ़्लाइटरडार24 के अनुसार, IGI एयरपोर्ट पर कुल 51 उड़ानें विलंबित हुईं और 11 अन्य रद्द कर दी गईं।
- इससे पहले मंगलवार रात 9 बजे से बुधवार सुबह 7 बजे के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर पांच उड़ानों को डायवर्ट किया गया, इनमें तीन उड़ानों को जयपुर और दो को मुंबई और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट किया गया।