News TOP STORIES खेल

INDvsENG : विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल से इंग्‍लैंड बाहर, टीम इंडिया……


अपने स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की लीड ले ली है. भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने थे, जो उसने बिना विकेट गंवाए 7.4 ओवर में बना लिए. रोहित शर्मा 25 गेंदों पर तीन चौकों एक छक्के की मदद से नाबाद 25 तथा शुभमन गिल 21 गेंदों पर एक चौके एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही इंग्‍लैंड की विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनिशप के फाइनल में पहुंचने की संभावना खत्‍म हो गई है. वहीं भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने के भी करीब पहुंच गई है. आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्‍यूजीलैंड की टीम पहले ही पहुंच गई है. अब चौथे टेस्‍ट में अगर टीम इंडिया जीतती है या फिर मैच ड्रॉ होगा तो भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी अगर टीम इंडिया हार जाती है तो ऑस्‍ट्रेलिया की फाइनल में पहुंच जाएगी. विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में इंग्‍लैंड के लॉड्स में खेला जाएगा.

इस जीत के साथ ही भारत ने जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. भारत ने इंग्लैंड को दूसरी बार 10 विकेट से हराया है. इससे पहले भारत ने 2001 में मोहाली में इंग्लैंड को 10 विकेट से शिकस्त दी थी. इससे पहले, भारत ने अक्षर (5/32) तथा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (4/48) की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रन पर समेट दी. अश्विन टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए. अश्विन श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे तेजी से यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए.

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 81 रन पर ऑलआउट होने के साथ ही भारत के खिलाफ टेस्ट में पारी का अपना सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया. इससे पहले इंग्लैंड ने 1971 में द ओवल में 101 रन बनाए थे जो उसका भारत के खिलाफ पारी का सबसे न्यूनतम स्कोर था. इससे पहले आज सुबह भारत ने पहली पारी में अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 99 रन से आगे खेलना शुरू किया रोहित ने 57 अजिंक्य रहाणे ने अपनी पारी को एक रन से आगे बढ़ाया. लेकिन भारतीय टीम ने पहले सत्र में 46 रन के अंदर ही अपने सात विकेट गंवा दिए. कप्तान रूट ने गेंदबाजी का मोर्चा संभालते हुए भारत को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया. रूट ने 8 रन देकर पांच विकेट लिए. भारत की पहली पारी 145 रनों पर आउट हुई. जैक लीच ने चार विकेट लिए. भारत को पहली पारी की तुलना में 33 रनों की लीड मिली.