रांची, INDvsRSA 2nd ODI in Ranchi झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को भारत बनाम साउथ अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इसको लेकर कल से टिकट की ब्रिकी शुरू कर दी गई है। टिकट बिक्री के दूसरे दिन यानी आज शुक्रवार को आफलाइन से ज्यादा आनलाइन टिकट लेने वाले लोगों की भीड़ टिकट काउंटर पर उमड़ पड़ी। जेएससीए स्टेडियम मैनेजमेंट के द्वारा आनलाइन टिकट देने के लिए सिर्फ एक काउंटर रखा गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। इससे टिकट लेने वाले लोग काफी नाराज दिखें।
बता दें कि आनलाइन टिकट कटाने वालों को अपने स्कैन कोड और आधार कार्ड दिखाकर स्टेडियम गेट से टिकट लेना है। वहीं आफलाइन टिकट काउंटर की खिड़की पर गिने चुने लोग ही दिखे।
आनलाइन टिकट लेने वाले लोगों का क्या है कहना…
आनलाइन टिकट कटाने वाले दर्शकों का कहना है कि ज्यादा पैसा देकर टिकट कटाने का हमें फायदा नहीं मिला। सुबह से लाइन में लगे हुए हैं। महिला और पुरुषों के लिए भी सिर्फ एक ही काउंटर बनाया गया है। मैनेजमेंट की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मैनेजमेंट का फैलीयेर साफ दिख रहा है। मौके पर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 35 जवान तैनात है। इन सबके बावजूद 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह नजर आ रहा है।
जेएससीए स्टेडियम में अब तक हुए अंतरराष्ट्रीय मैच
रांची के जेएससीए स्टेडियम में 2016 में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया था, जो मैच टी-20 मैच था। यह 12 फरवरी 2016 को संपन्न हुआ था। यह मैच भारत व श्रीलंका की टीमों के बीच हुआ था। इसके बाद 2017 में टी-20 मैच हुआ, जो 7 अक्टूबर को हुआ था। भारत और आस्ट्रेलिया की टीम के बीच हुआ था। इसके बाद वर्ष 2019 में भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच T-20 मैच खेला गया था, यह मैच 19 नवंबर को हुआ था। जेएससीए स्टेडियम में अब तक कुल दस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो चुके हैं।