Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Instagram : कन्नड़ ध्वज के बाद अब भगवान शिव का अनादर, केस दर्ज


  • कन्नड़ भाषा को भद्दी भाषा बताने वाला गूगल का मामल अभी थमा भी नहीं है कि हिन्दू धर्म में भगवान शिव का मजाक उड़ाने का मामला सामने आया है। लेकिन इस बार गुनाहगार कोई ओर नहीं बल्कि सोशल प्लेटफाॅर्म इंस्टाग्राम है। राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने इंस्टाग्राम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसमें इंस्टाग्राम पर हिन्दू धर्म के भगवान शिव जी का अपमान करने का आरोप लगाया गया है।

जानकारी के लिए आपको बतादें कि दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में इंस्टाग्राम के सीईओ और अन्य अधिकारियों के खिलाफ भाजपा नेता मनीष सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें इंस्टाग्राम पर शिव की-वर्ड सर्च करने पर भगवान शिव की तस्वीर को लगत तरीके से दिखाया जा रहा है। इस तस्वीर में भगवान शिव के हाथ में वाइन का ग्लास है, तो वहीं दूसरे हाथ में फोन दिखाया गया है जो हिन्दू संस्कृति के खिलाफ है। इसी तस्वीर पर आपत्ति जताते हुए भाजपा नेता मनीष सिंह की ओर से इसकी कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं।

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसे कई मामले सामने आ चुक हैं जिनके द्वारा मानवीय भावनाओं को ठेस पहुंचता है। बात करें ई-काॅमर्स कंपनी अमेजन की तो अभी हाल ही में इसकी वेबसाइट पर एक ऐसी बिकनी सेल की जा रही थी जो कन्नड़ के ध्वज के रंगो वाली थी। जिसके बाद आपत्ति जाहिर की गई और मामला गंभीर देख अमेजन ने उसे साइट पर से हटा लिया।