Latest News खेल

IOC उपाध्यक्ष बोले-तय वक्त पर होगा टोक्यो ओलिंपिक, किसी भी कारण से नहीं रूकेंगे गेम्स


नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते खतरे के बावजूद अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) को लेकर बड़ी बात कही है. आईओसी के उपाध्यक्ष जॉन कोट्स (John Coates) ने शनिवार को कहा कि किसी भी वजह से टोक्यो ओलिंपिक नहीं रूकेंगे और इस साल तय वक्त पर ही खेलों का आयोजन होगा. टोक्यो ओलिंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है.

न्यूज एजेंसी एएफपी द्वारा पूछे जाने पर कि क्या कोई ऐसा स्थिति है, जिसमें जुलाई में शुरू होने वाले खेलों को रद्द या फिर से स्थगित किया जा सकता है. इस पर कोट्स ने जवाब दिया कि नहीं, ऐसी कोई स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कुछ हफ्तों पहले ही इस मामले पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) से बात की थी. सुगा ने उन्हें जो भरोसा दिलाया था, वही विश्वास आईओसी को भी दिया है कि खेल तय वक्त पर ही होंगे.

तय समय पर होंगे टोक्यो ओलिंपिक: IOC

कोट्स ने आगे कहा कि खेलों को सुरक्षित बनाने के लिए हम जापान की सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. बता दें कि सुगा ने पिछले महीने ही अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से बात की थी और इस बात पर जोर दिया था कि उनका देश कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के हर उपाय अपना रहा है और किसी भी सूरत में खेलों का सुरक्षित आयोजन होगा. लेकिन शुक्रवार को ही टोक्यो और जापान के अन्य हिस्सों में महामारी के कारण आपातकाल बढ़ाया गया है. ऐसे में खेलों के सुरक्षित आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.