- आईपीएल-14 के 33वें मैच में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. श्रेयस अय्यर की वापसी से मजबूत बनी दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान को नए सिरे से शुरू करेगी. उसका लक्ष्य पहले चरण के फॉर्म को बरकरार रखना होगा. दुबई में यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
दिल्ली फिलहाल 8 मैचों में 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, जबकि सनराइजर्स के 7 मैचों में केवल 2 अंक हैं और वह सबसे निचले पायदान पर है. सनराइजर्स ने अब तक केवल एक मैच जीता है. मौजूदा आईपीएल के पहले चरण में दिल्ली ने सुपर ओवर में हैदराबाद को मात दी थी.
ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम ने पहले चरण का अंत जीत से किया था और वह यूएई में भी जीत से शुरुआत करना चाहेगी. ऐसा करने के लिए उसके पास अच्छे आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी अच्छे आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं और सनराइजर्स भी अपवाद नहीं होगा.
धवन और शॉ करेंगे पारी का आगाज
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (380) चयनकर्ताओं को गलत ठहराने के लिए बेताब होंगे, जिन्होंने उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं दी. वह युवा पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. श्रेयस अय्यर के चोट से उबरने के बाद वापसी करने से दिल्ली का मध्यक्रम मजबूत हुआ है, जिसमें ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस तथा वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमेयर भी शामिल हैं.
रबाडा-आवेश खान पर नजरें
दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है, जिनमें आवेश खान (14 विकेट) और कैगिसो रबाडा ने पहले चरण में कमाल की गेंदबाजी की थी. रबाडा पावरप्ले और डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी करते रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली की टीम में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, ललित यादव और प्रवीण दुबे जैसे स्पिनर हैं.