Latest News खेल पटना बिहार

IPL आधारित BCL के दूसरे सीजन के आयोजन पर विचार, पहले को बोर्ड ने नहीं दी थी मंजूरी


बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने आईपीएल पर आधारित बीसीएल का पहला सीजन 20-26 मार्च तक पटना में आयोजित किया था, जिस पर काफी बवाल मचा था और बीसीसीआई ने तलब भी किया था। इस बीच अब इसके दूसरे सीजन को आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। बीसीएल-2021 के आयोजन करने वाली कंपनी एलीट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के निशांत दयाल ने आउटलुक को बताया है कि बीसीए जल्द ही बीसीसीआई को पत्र लिखकर अनुमति की मांग करेगी। मालूम हो की लीग के पहले सीजन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी नहीं मिली थी। दयाल ने कहा है, “बीसीसीआई के साथ सभी गलतफहमी को सुलझा लिया गया है। हमें इस बार कोई समस्या नहीं दिख रही है।”

भले ही बीसीसीआई शुरू में सख्त रूख अपनाया था हालांकि, इसके बावजूद बीसीसीआई बीसीए के प्रति नरम रहा हो। लेकिन, यदि पटना के गांधी मैदान पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करने से टी-20 लीग के आयोजकों द्वारा वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच शुरू हो जाती है तो फिर ये बीसीएल के आयोजन में बाधा बन सकता है। नालंदा जिले के क्रिकेटर आनंद प्रकाश द्वारा दर्ज प्राथमिकी में लीग के वित्तीय संचालन, टीम के मालिकों की साख और उनके और बीसीए मालिकों के बीच लेनदेन की जांच की मांग की गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने नालंदा जिलाधिकारी कार्यालय को एफआईआर भेज दी है। वहीं, सीएम नीतीश कुमार भी नालंदा जिले से आते हैं। बीसीए के कानूनी प्रमुख जगन्नाथ सिंह ने कहा है कि उन्हें एफआईआर की जानकारी है। जाने-माने वकील जगन्नाथ सिंह ने स्पष्ट किया है कि अंनत प्रकाश “टूर्नामेंट पर सवाल पूछने के अपने अधिकार के दायरे में हैं।”