Post Views:
484
नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का मेगा फाइनल रविवार 29 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रायल्स के बीच खेला गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन से बीसीसीआइ बेहद खुश है। फाइनल के एक दिन बाद बोर्ड की तरफ से सचिव जय शाह ने सभी मुकाबलों के दौरान पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को 1.25 करोड़ इनामी राशि दिए जाने की घोषणा की है।
आइपीएल 2022 को कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए इस बार शुरुआती लीग स्टेज के मुकाबलों को मुंबई और पुणे में कराया गया। इसके बाद क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल के लिए कोलकाता को चुना गया। सभी 74 मुकाबलों के दौरान बेहतर मैच के नतीजे और इसे रोमांचक बनाए रखने के लिए सबसे ज्यादा मेहनत पिच क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन मे की। बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इस सभी के लिए इनाम की घोषणा की।