News TOP STORIES खेल

IPL 2021 का शेड्‍यूल जारी, यहां देखें किस टीम का किससे होगा मुकाबला


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का आयोजन 9 अप्रैल से 30 मई तक होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
आईपीएल संचालन परिषद ने वीवो आईपीएल 2021 के शेड्‍यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होगा और इसके मुकाबले अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे।

कोरोनावायरस महामारी के कारण आईपीएल 2020 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था। आईपीएल 2021 के शुरुआती मुकाबले दर्शकों के बिना कराए जाएंगे और टूर्नामेंट में दर्शकों को शामिल करने का फैसला बाद के चरणों में लिया जाएगा।

अहमदाबाद में ही प्लेऑफ मुकाबले भी खेले जाएंगे। आईपीएल लीग के 56 मुकाबलों में से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच आयोजित किए जाएंगे जबकि अहमदाबाद और दिल्ली में 8-8 मैच होंगे। इस बार किसी भी टीम का घरेलू मैदान नहीं होगा।

सभी टीमें लीग चरण में 6 में से 4 स्थान पर खेलेंगी। आईपीएल में 11 डबल हेडर्स मुकाबले होंगे, जहां 6 टीमें दोपहर में तीन मैच तथा दो टीमें दोपहर में दो मैच खेलेंगी। दोपहर के मुकाबले साढ़े तीन बजे और शाम के मैच साढ़े सात बजे शुरू होंगे।