Latest News खेल

IPl 2021: डेविड वॉर्नर ने अपने फैंस को किया भावुक, इंस्टाग्राम पर किया इमोशनल पोस्ट


  • खेल। डेविड वार्नर (David Warner) ने आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को अलविदा कह दिया है। इस साल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का आईपीएल 2021 (IPL 2021) का सफर अच्छा नहीं रहा। खराब फॉर्म के कारण उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 (SRH Playing XI) में जगह नहीं मिल पाई। बता दें कि शुक्रवार को डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख कर ऐसे संकेत दिए कि वो हैदराबाद की टीम को अलविदा कह रहे हैं।

डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा की जितनी भी यादें बनीं उन सभी के लिए धन्यवाद। जिसने भी हमारी टीम को समर्थन दिया, मेरे लिए जो सभी ने सपोर्ट दिखाया है, उसके लिए शुक्रिया करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। ये सफर काफी शानदार रहा, मेरा परिवार और मैं आप सभी को काफी मिस करुंगा।

वहीं आईपीएल के दूसरे हाफ में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे वॉर्नर ने महज दो मुकाबले खेले और उसमें उन्होंने 0,2 रन बनाए। इसके बाद हैदराबाद ने उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी और वॉर्नर को बाहर बैठना पड़ा। इस दौरान फैंस ने हैदराबाद टीम के प्रति अपना रोष भी प्रकट किया। कई बार मुकाबलों के दौरान उन्हें स्टैंड्स में बैठे हुए भी देखा गया।

हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर का सफर

हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद में डेविड वॉर्नर का सफर बेहद शानदार रहा है। मौजूदा समय में उनका नाम महान खिलाड़ियों में शामिल होता है। आईपीएल में भी वह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने टीम के लिए 2014 से 2020 तक डेविड वॉर्नर ने हर सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। यहीं नहीं बल्कि इस सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 195 रन ही बनाए हैं। वहीं हैदराबाद की टीम ने अपना इकलौता आईपीएल खिताब भी 2016 में डेविड वॉर्नर (David Warner) की ही कप्तानी में जीता था।