- नई दिल्लीः आईपीएल 14वें सीजने के आज यानि शनिवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। दूसरे चरण में दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होंगी।
यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दिल्ली और राजस्थान की टीम जीत हासिल कर अंकतालिका में सुधार करना चाहेंगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबलो में जीत दर्ज की है। मैच अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा।
– पहले चरण में खेल चुकी दोनों टीमें
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया था। उस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने हारी हुई बाज़ी जीती थी। दिल्ली ने उस मैच में पहले खेलने के बाद 147 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 42 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद भी दो गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया था। इस मैच में क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर ने धमाल मचाया था।
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली और राजस्थान की टीमें अब तक 23 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इस दौरान राजस्थान ने 12 मैचों में जीत मिली है, जबकि दिल्ली ने 11 मैच जीते हैं। हालांकि, आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी थी। दिल्ली कैपिटल्स के नए नवेले कप्तान ऋषभ पंत की कोशिश होगी हर हाल में जीत दिलाने की होगी।