Latest News खेल

IPL 2021: पंजाब और कोलकाता में कड़ा मुकाबला आज,


  1. नई दिल्लीः आईपीएल 14वें सीजन के दूसरे दौर में आज 45वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई में खेला जाना है। मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स टीम अंक तालिका में 4 मैच जीतने के बाद 8 अंक के साथ छठे नंबर पर है। वहीं, इयोन मोर्गन की कप्तानी में खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स जिसने 11 में से 5 मैच जीते हैं और वे 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

के एल राहुल की पंजाब टीम के लिये प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के मकसद से यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा। टीम पर मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन का असर पड़ा है और उन्हें सुधार की जरूरत है ऐसा खुद कप्तान केएल राहुल भी मान चुके हैं।

टीम के सलामी बल्लेबाज राहुल और मयंक अब तक सीजन में सबसे सफल रहे हैं। बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास करिश्मा नहीं कर पाया है। खासकर क्रिस गेल, जिन्होंने वीरवार को आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया। वो बायो-बबल से निकलकर टी20 विश्व कप से पहले कुछ दिन आराम करना चाहते हैं।

गेंदबाजों में पंजाब के लिये रवि बिश्नोई (9 विकेट) के अलावा कोई भी अन्य गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका है। दूसरी ओर कोलकाता नाइटर राइडर्स की निगाह हर हाल में जीत पर होगी। इस सीजन में टीम का परफॉर्मेंस ठीक रहा है।