Latest News खेल

IPL 2021 पर बरसने वाले इस खिलाड़ी ने अपने ही बयान पर मारी पलटी,


  1. भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन (Kane Richardson) और एडम जाम्पा (Adam Zampa) ने आईपीएल के मौजूदा 14वें सीजन के बीच में से हटने का फैसला किया था. इसके बाद जाम्पा ने आईपीएल के बायो सिक्योर बबल पर सवाल उठाते हुए उसे सबसे असुरक्षित बताया था. जाम्पा ने अब इसे लेकर सफाई दी है. निजी कारणों से आईपीएल को बीच में छोड़ने का फैसला करने के एक दिन बाद जाम्पा ने कहा था कि मौजूदा टी20 लीग के लिए बनाया गया बायो स्कियोर बबल ‘सबसे अधिक असुरक्षित’ था जिसका वह हिस्सा रहे. उन्होंने साथ ही सुझाव दिया था कि इसका आयोजन पिछले साल की तरह यूएई में होना चाहिए था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ये दोनों खिलाड़ी दोहा से मेलबर्न पहुंचे. अब जाम्पा ने इस पर सफाई देते हुए बयान में कहा, ”चिंता जताने के लिए सभी को धन्यवाद. केन और मैं दोनों सुरक्षित मेलबर्न पहुंच गए हैं. आईपीएल के जैविक रूप से माहौल में असुरक्षित महसूस करने के मेरे बयान का इस अहसास से कुछ लेना देना नहीं था कि किसी भी समय वायरस जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में आ सकता है. बीसीसीआई और आरसीबी ने कई एहतियात बरती थी जिससे कि हम सुरक्षित महसूस करें. मेरा मानना है कि टूर्नामेंट निश्चित तौर पर पूरा होगा.”