- तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super King) ने IPL 2021 के प्लेऑफ में जगह बना ली. 30 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को छह विकेट से हराकर टीम ने 11 मैचों में नौवीं जीत दर्ज की. इसके साथ ही वह आईपीएल 2021 के अंतिम-चार में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. इसके बाद माना जा रहा है कि चेन्नई अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. टीम के कोच स्टीफ फ्लेमिंग ने भी ऐसे संकेत दिए हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि ज्यादा प्रयोग नहीं होंगे. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने सीनियर खिलाड़ियों के वर्कलोड को देखते हुए नए चेहरों को उतार सकती है.
हैदराबाद को हराने के बाद फ्लेमिंग ने कहा, ‘मैं लय को लेकर ज्यादा बात नहीं करता. हमें कुछ खिलाड़ियों के कार्यभार का बेहतर प्रबंधन करना होगा. हमारे पास एक दिन है और फिर अबुधाबी जाना है. फिर एक दिन है और मैच. ऐसे में हम बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं लेकिन ज्यादा प्रयोग नहीं होंगे.’ माना जाता है कि सीएसके आखिरी तीन मैचों में ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी, जोश हेजलवुड जैसे प्लेयर्स को रेस्ट दे सकती है. इनकी जगह सैम करन, इमरान ताहिर, रोबिन उथप्पा, चेतेश्वर पुजारा, कृष्णप्पा गौतम जैसे प्लेयर्स को मौका दे सकती है. रवींद्र जडेजा को भी आराम दिया जा सकता है. टीम के पास मिचेल सेंटनर, आर साई किशोर जैसे बाएं हाथ के फिरकी बॉलर हैं जिन्हें आजमाया जा सकता है.