- छह दिन तक मैदान से दूर रहने के बाद आखिरकार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम बुधवार को मैदान पर उतरेगी. लगातार दो हार के बाद टीम जब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना करेगी तो उसकी कोशिश होगी कि वह जीत के ट्रैक पर वापसी करे. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें केवल दो जीत हासिल हुई हैं. वह अंकतालिका में सातवें स्थान पर हैं. वहीं मुंबई की टीम के भी चार ही अंक लेकिन बेहतर नेटरनरेट के कारण वह चौथे स्थान पर है.
पिछले मैच में उसे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथों नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और अब वह दिल्ली चरण में नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगा. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थी और अब वह बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे. राजस्थान रॉयल्स के दो दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के चलते टीम का हिस्सा नहीं है. राजस्थान की टीम को इन दो खिलाड़ियों की कमी काफी खल रही है. मुंबई इंडियंस अपने मिडिल ऑर्डर से परेशान है. हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और किरोन पोलार्ड जैसे शक्तिशाली बल्लेबाज अब तक सफल नहीं हो सके हैं.
कब खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मैच?
राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मैच बुधवार, 29 अप्रैल को खेला जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस का मुकाबला किस समय शुरू होगा?
राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा.