- IPL 2021: अफगानिस्तान में नहीं होगा आईपीएल का प्रसारण
IPL 2021 : आईपीएल 2021 फेज टू की शुरुआत यूएई में मुंबई और चेन्नई के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ हो गयी है. स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी में चेन्नई ने पहले मुकालबे में मुंबई को 20 रन से हराया.
इस समय दुनियाभर में आईपीएल का लुत्फ उठाया जा रहा है, लेकिन अफगानिस्तान में आईपीएल पर बैन लगा दिया गया है. यहां आईपीएल का प्रसारण नहीं किया जाएगा. अफगानिस्तान के लोग अपने चहेते क्रिकेटरों को चौका-छक्का लगाते हुए नहीं देख पायेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद आईपीएल के प्रसारण पर बैन लगा दिया गया है. तालिबान ने आईपीएल को इस्लाम के खिलाफ गैर कानूनी बताया. दरअसल आईपीएल में चीयर लीडर और स्टेडियम में बिना सिर ढकी महिलाओं से तालिबान को आापत्ति है.