Latest News खेल

IPL 2021: कोलकाता के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के 3 सदस्यों को हुआ कोरोना


  1. नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के लिए 3 मई का दिन काफी खराब साबित हो रहा है, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शाम सात बजे से शुरू होने वाले मैच से कुछ ही घंटे पहले एक खबर आई कि केकेआर टीम के 2 खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और ऐसे में मुकाबला कैंसिल करना पड़ा। वहीं, इसके कुछ ही मिनटो के बाद आइपीएल में कोरोना से जुड़ी एक और खबर सामने आ गई।

दरअसल, दिल्ली में मैच खेलने के लिए आई चेन्नई सुपरकिंग्स के तीन सदस्यों को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। सीएसके के किसी खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया है, लेकिन टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ के अलावा एक कर्मचारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। चेन्नई की टीम जिस होटल में ठहरी हुई है, उस पूरे होटल को सैनेटाइज कराया जा रहा है। साथ ही साथ खिलाड़ियों के आरटी-पीसीआर टेस्ट हो रहे हैं। इसके अलावा टीम का अभ्यास सत्र भी रद कर दिया गया है।

गौरतलब है कि आइपीएल 2021 की शुरुआत में जरूर कोरोना वायरस के कुछ मामले सामने आए थे, लेकिन अब फिर से कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय अहमदाबाद में है, जबकि चेन्नई की टीम दिल्ली में ठहरी हुई है। आइपीएल के लिए तैयार किए गए बायो-बबल में भी कोरोना वायरस प्रवेश कर गया है। बीच टूर्नामेंट में कोरोना वायरस के केस आने की वजह से टूर्नामेंट पर भी खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि अब खिलाड़ी डर महसूस करने लगे होंगे।