Latest News नयी दिल्ली

कपिल सिब्बल का BJP पर तीखा वार- बंगाल में अहंकार, धन बल और विभाजनकारी एजेंडे की हुई हार


  1. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि अहंकार, धन बल और विभाजनकारी एजेंडे की हार हुई है। सिब्बल ने ट्वीट किया, ”पश्चिम बंगाल में अहंकार, ताकत, धन बल, राजनीति के लिए जय श्रीराम के इस्तेमाल, विभाजनकारी एजेंडे और निर्वाचन आयोग की हार हुई है।”

सिब्बल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि इनके सामने वह खड़ी हुईं और जीतीं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 210 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और तीन पर आगे है, जबकि भाजपा ने 77 सीटें जीती हैं। राज्य में 292 सीटों पर चुनाव हुआ था। पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों के बाद, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा कि राज्य में अहंकार और धनबल की हार हो गई है।

सिब्बल ने सोमवार को ट्वीट किया, पश्चिम बंगाल में कौन हारा: अहंकार, ताकत, धनबल, विभाजनकारी के एजेंडे, राजनीति के लिए जय श्री राम का इस्तेमाल और चुनाव आयोग की हार हुई है। कांग्रेस नेता के ट्वीट में उनकी ही पार्टी को सूक्ष्म संदेश दिया गया है कि जो कोई भी पूरे जोश के साथ भाजपा के खिलाफ खड़ा है। रविवार को कांग्रेस केवल तमिलनाडु में ही जीत दर्ज कर सकी है, वह भी एक जूनियर गठबंधन सहयोगी के साथ मिलकर और अन्य चार राज्यों में हार गई, हालांकि उसके पास असम, केरल और पुडुचेरी जीतने का मौका था।

राज्य चुनावों में हारने के बाद कांग्रेस ने रविवार को कहा था कि पार्टी परिणामों का अध्ययन करेगी और गलतियों को सुधारेगी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक बयान पढ़ा और कहा, कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से परिणामों और सभी कारणों का अध्ययन निष्ठापूर्वक करेगी और हम अपनी गलतियों को सुधारने और उचित पाठ्यक्रम सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।