- नई दिल्लीः आईपीएल 14वें सीजन के दूसरे चरण में आज 43वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है, जिसे लेकर क्रिकेट प्रशंसकों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीवी 6 जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि राजस्थान 4 मुकाबले जीतकर सातवें नंबर पर है।
.बैंगलोर और राजस्थान ने दूसरे चरण में तीन-तीन मैच खेले हैं, जिनमें दो बार हार का सामना करना पड़ा। बैंगलोर को पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट से मात दी और फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट हराया।
हालांकि विराट की टीम सेना मुंबई के खिलाफ तीसरे मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटने में कामयाब रही और 54 रन से विजय हासिल की। आरआर अब इस सिलसिले को बरकरार रखनी की फिराक में होगी। आरसीबी राजस्थान के विरुद्ध विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करना पसंद नहीं करेगी।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे चरण में पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर अच्छा आगाज किया था, लेकिन फिर टीम लय से भटक गई। आरआर को दिल्ली कैपिटल्स ने 33 रन और आरआर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।