Latest News खेल

IPL 2021: डरे हुए विदेशी खिलाड़ियों को BCCI का सहारा, कहा- सुरक्षित पहुंचाएंगे घर


  • नई दिल्ली: भारत में इस वक्त कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर के चलते कोहराम मचा हुआ है. कोरोना का असर आईपीएल के मौजूदा सीजन पर भी देखा जा रहा है. विदेशी खिलाड़ियों को अब इस बात का डर सता रहा है कि वो भारत से सुरक्षित अपने देश जा भी पाएंगे या नहीं.

हालांकि अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग ले रहे खिलाड़ियों की टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद बिना किसी रुकावट के स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेगा.

कई विदेशी खिलाड़ियों ने छोड़ा आईपीएल

भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण तीन आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के स्वदेश लौट जाने के बाद बीसीसीआई ने यह बयान दिया है. दरअसल राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जांपा ने आईपीएल से हटने का फैसला किया था.