Latest News पटना बिहार

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर कसा तंज, बोले-अफसर नहीं उठाते फोन,


  • पटनाः बिहार में जारी कोरोना के कहर के बीच विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलाबर रुख अख्तियार किए हुए है.

राजय में लॉकडाउन के समर्थन के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज एक इमोशनल ट्वीट करते हुए लिखा है कि अधिकारियों को फोन लगवाओ तो फोन बजता रह जाता है. कोई उठाता नहीं है. अधिकारी या तो मुख्यमंत्री की भी सुन नहीं रहे या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को व्यवस्था दुरुस्त करने में कोई रुचि ही नहीं?

उन्होंने कहा है कि कोई ऐसी डेडीकेटेड हेल्पलाइन नहीं है, जहां लोग फोन कर रीयल टाइम बेड, ऑक्सीजन या दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ले पाएं. तेजस्वी ने कहा कि इतना असहाय, असमर्थ कभी अनुभव नहीं किया. एक इंसान होने के नाते चाहकर गुहार लगा रहे. मदद मांग रहे. तड़प रहे सभी जरूरतमंदों की मदद नहीं कर पा रहा.

अस्पतालों में फोन लगवाओ तो जवाब आता है- “कुछ नहीं कर सकते सर! बेड नहीं है. इंजेक्शन नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है. कैसे मदद करें?’ यहां बता दें कि इसके पहले नेता प्रतिपक्ष बिहार के लोगों के लिए खुला खत भी लिख चुके हैं. खत में वह बिहार के लोगों से हिम्मत और हौसला रखने की अपील कर चुके हैं.