खेल। RR vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) में खेले गए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को तीन विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाए थे। इसके जवाब में 42 रनों पर पांच विकेट खोने वाली राजस्थान ने दो गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।
मॉरिस की धमाकेदार पारी
राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर। जहां मिलर ने पहले 43 गेंदो में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े। वहीं मॉरिस ने आखिर में 18 गेंदो में चार छक्कों की बदौलत नाबाद 36 रन बनाए।
RR की शुरुआत बेहद खराब
इससे पहले दिल्ली से मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा 09 और जोस बटलर 02 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इन दोनों को क्रिस वोक्स ने चलता किया। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन चार रनों पर पवेलियन लौट गए। उन्हें रबाडा ने स्लिप में कैच आउट कराया। शिवम दुबे का बल्ला भी नहीं चला वह सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। 36 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद रियान पराग भी दो रन बनाकर आउट हो गए। जब रॉयल्स के 42 रनों पर पांच विकेट गिर गए उसके बाद पारी को संभालने आए डेविड मिलर, जिन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों को धूल चटा दी। मिलर ने 43 गेंदो में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े। हालांकि, 16वें ओवर में मिलर भी आउट हो गए। इसके बाद क्रिस मॉरिस ने मोर्चा संभाला और अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिला दी। मॉरिस ने 18 गेंदो में चार छक्कों की बदौलत नाबाद 36 रन बनाए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले शिखर धवन और पृथ्वी शॉ 02 और 09 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों के जयदेव उनादकट ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी आठ रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें भी उनादकट ने अपना शिकार बनाया। जब 37 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बावजूद कप्तान ऋषभ पंत ने अटैकिंग क्रिकेट खेलना जारी रखा। उन्होंने 11वें ओवर में राहुल तेवतिया पर 20 रन जड़े। पंत 32 गेंदो में 9 चौके लगाकर 51 रनों पर आउट हुए। उन्हें रियान पराग ने रन आउट किया।