Latest News खेल

IPL 2021: हैदराबाद ने लगाई हार की हैट्रिक, कप्तान डेविड वार्नर ने खुद को ठहराया जिम्मेदार


  • आईपीएल 2021 में सीएसके को मिली जीत

खेल। बुधवार को दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun jaitly Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच हुए मुकाबले में हैदराबाद को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 14) में हैदराबाद ने हार की हैट्रिक लगा दी है। चेन्नई ने उसे 7 विकेट से मात दी। वहीं इस दौरान कप्तान डेविड वार्नर ने खुद हार की जिम्मेदारी ली है।

पावरप्ले में नहीं लिए विकेट

मैच के बाद वार्नर ने कहा, “मैं अपनी धीमी पारी की जिम्मेदारी लेता हूं। हालांकि, मनीष ने वापसी कर बढ़िया बैटिंग की। केन और केदार ने आखिर में बड़े शॉट लगाए। मैंने लगभग 15 गेंदें फील्डर की दिशा में खेली। एक फुल टॉस भी। इसके साथ ही आज फिर से हम पावरप्ले में विकेट नहीं चटका पाए।”

बता दें कि, हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।