नई दिल्ली, । चेन्नई सुपर किंग्स के तूफानी ओपनर बल्लेबाज राबिन उथप्पा ने आइपीएल 2022 के 22वें मैच में आरसीबी के खिलाफ जोरदार पारी खेली। क्रीज पर उनका साथ शिवम दूबे ने भी खूब निभाया और दोनों के बीच टीम के लिए शतकीय साझेदारी हुई। उथप्पा ने इस मैच में शुरुआत से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे लेकिन शिवम दूबे उनसे भी तेज निकले और बेहद दमदार पारी खेली। आरसीबी के खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजों ने आइपीएल करियर की अपनी-अपनी बेस्ट पारी भी खेली। इस मैच में इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 17 छक्के लगाए।
शिवम दूबे की आइपीएल की बेस्ट पारी
शिवम दूबे ने आरसीबी के गेंदबाजों का धागा खोल दिया और अपनी पारी में 8 छक्के लगाए। उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 206.52 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 95 रन बनाए। शिवम दूबे का आइपीएल में ये बेस्ट स्कोर साबित हुआ। दूबे को इस सीजन में सीएसके ने खरीदा था वो इस टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
राबिन उथप्पा ने भी खेली आइपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
आरसीबी के खिलाफ राबिन उथप्पा ने इस लीग की बेस्ट पारी खेली और 50 गेंदों पर 88 रन बना डाले। उथप्पा ने अपनी पारी में 8 छक्के व 5 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 176 का रहा। उथप्पा और दूबे की पारी के दम पर सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।