Post Views:
359
नई दिल्ली, । सीबीआइ ने 2019 में आइपीएल मैचों की फिक्सिंग के आरोप में सात संदिग्ध सट्टेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। ये सभी पाकिस्तान से मिली ‘सूचना के अधार’ पर मैच फिक्सिंग करते थे। एजेंसी ने इस सबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सीबीआइ ने मामले में राष्ट्रव्यापी जांच शुरू की है और दिल्ली, हैदराबाद, जयुपर और जोधपुर में सात ठिकानों की तलाशी ली है। प्राथमिकी के अनुसार एजेंसी को जानकारी मिली थी कि क्रिकेट सट्टेबाजी में शामिल नेटवर्क पाकिस्तान से मिली सूचना के आधार पर इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के मैचों के नतीजों को प्रभावित कर रहा है।