नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 15वें सीजन के लिए फरवरी के दूसरे सप्ताह में मेगा आक्शन होना है। इससे पहले मौजूदा 8 टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, जबकि दो नई टीम अहमदाबाद और लखनऊ को अपने पत्ते खोलने हैं। अहमदाबाद की टीम के मालिकाना हक वाली कंपनी पर बैटिंग कंपनी के साथ जुड़े होने के आरोप लगे थे, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनको हरी झंडी दे दी है।
इतना ही नहीं, अहमदाबाद और लखनऊ की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजकों की तरफ से लेटर आफ इंटेंट दे दिया गया है। कुछ दिनों में ये अपने तीन-तीन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआइ को सौंप देंगी। इस तरह लखनऊ और अहमदाबाद की टीम जल्द अपने तीन-तीन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगी, जिसमें ज्यादा से ज्याद दो भारतीय और मैक्सिमम एक ही विदेशी खिलाड़ी हो सकता है।