Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Weather: दिल्ली के कई इलाकों में आज हुई बारिश, यूपी- उत्तराखंड के लिए भी जारी अलर्ट


  • नई दिल्ली,  पूरे देश में इस वक्त मानसूनी बारिश से कहीं मौसम सुहाना हो गया तो कहीं बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पिछले पांच दिनों से राजधानी दिल्ली में लगातार रुक-रुक हो रही बारिश ने भले ही तापमान में गिरावट ला दी हो, लेकिन जगह-जगह जलभराव की दिक्कतों का लोगों को सामना करना पड़ा रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाको में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है।

इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया था बारिश का अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ इलाकों के अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दादरी, मेरठ और गाजियाबाद के आसपास हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया था।

राजस्थान-मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी

वहीं राजस्थान में भी लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते भीलवाड़ा में पानी सड़कों पर भर गया। साथ ही कई आवासीय कॉलोनियों में पानी घुस गया। आइमडी ने राजस्थान समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है।

मानसून के झारखंड और बिहार में फिर से बढ़ने के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में मानसून के आगे बढ़ने के साथ पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे मानसून के पश्चिम की ओर झारखंड और बिहार की तरफ बढ़ने के आसार हैं। इसके चलते मध्य प्रदेश-राजस्थान में आज भारी बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में पांच अगस्त तक भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं उत्तर भारत में स्थित हरियाणा में भी बारिश के आसार बन रहे हैं।