मुंबई, । इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की उप विजेता रही कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम को नए सीजन में फिर से फाइनल मुकाबले को दोहराना है। मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ होगा जहां टीम इस बार नतीजा अपने हक में कर टूर्नामेंट का आगाज जीत से करना चाहेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस और बल्लेबाज आरोन फिंच पहले पांच मैच नहीं खेल पाएंगे।
केकेआर को आइपीएल के आगामी सत्र के पहले पांच मैचों में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और बल्लेबाज आरोन फिंच की कमी खलेगी। टीम के मेंटर डेविड हसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कमिंस पिछले में टीम के सबसे महंगे गेंदबाज रहे थे जबकि इस बार कोलकाता ने 7.25 करोड़ की बोली लगाकर टीम में शामिल किया। वहीं फिंच को मेगा आक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था। एलेक्स हेल्स के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद कोलकाता की टीम ने 1.50 करोड़ में फिंच को टीम के साथ जोड़ा है।