Latest News खेल

IPL 2022: चेन्नई और हैदराबाद में से किसी एक को मिलेगी पहली जीत,


नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 17वें मुकाबले में चेन्नई का सामना हैदराबाद की टीम से होना है। दोनों ही टीम को अपनी पहली जीत का इंतजार है। चार बार की चैंपियन चेन्नई ने अब तक तीन मैच खेले है और जडेजा की कप्तानी में सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं हैदराबाद को पिछले दो मुकाबले में लगातार हार मिली है।

तीन में से तीन मैच हारने के बाद इस वक्त चेन्नई 10 टीमों में सातवें नंबर पर है। वहीं हैदराबाद की टीम सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। आज के इस मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी उसके अंकों का खाता खुलेगा। इस मैच के शुरू होने से पहले जान लेते हैं इससे जुड़ी तमाम अहम बातें।

कब होगा चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच ये मैच?

9 अप्रैल, शनिवार को होगा चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच ये मैच।

कहां खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच ये मैच?

चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच ये मैच?

चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच ये मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच इस मैच का टास?

चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच इस मैच का टास दोपहर 3 बजे होगा।