Latest News खेल

IPL 2022: पंजाब के इन खिलाड़ियों पर होगी गुजरात की जीत की हैट्रिक रोकने की जिम्मेदारी


नई दिल्ली, । ब्रेबोर्न स्टेडियम पर अब तक बड़े-बड़े स्कोर बने हैं इसलिए इस मैदान पर जब पंजाब की टीम यहां गुजरात के सामने उतरेगी तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती उनके बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोकने की जिम्मेदारी होगी। पंजाब टीम की बात करें तो टीम के हौंसले बुलंद हैं। पिछले मैच में टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों के बड़े अंतर से हराया था। लेकिन कप्तान मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी टीम के लिए चिंता का विषय है। चेन्नई के खिलाफ मैच में वे केवल 4 रन बना पाए थे। गेंदबाजी में टीम के पास कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाज हैं जो किसी भी टीम के बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं।

पंजाब की ओपनिंग जोड़ी- टीम की ओपनिंग जोड़ी अब तक सफल नहीं रही है। कप्तान के बल्ले से रन नहीं निकले हैं हालांकि धवन ने अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन वे अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं। दोनों पर टीम को इस मैच में अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी क्योंकि गुजरात में मोहम्मद शमी और लाकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज मौजूद हैं।

पंजाब का मध्यक्रम– मध्यक्रम बल्लेबाजी पंजाब की ताकत रही है। इस टीम के पास भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंग्सटन, शाहरूख खान और ओडियन स्मिथ जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। चेन्नई के खिलाफ मैच में लिविंग्सटन ने 32 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली थी और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।