नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल 2022 के सीजन से पहले लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने सपोर्ट स्टाफ में एक और दिग्गज को शामिल कर लिया है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया को लखनऊ की टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है। इससे पहले फ्रेंचाइजी ने दो और दिग्गजों को अपने साथ जोड़ने की घोषणा की थी, जिसमें मेंटर के रूप में गौतम गंभीर और मुख्य कोच के रूप में एंडी फ्लावर का नाम शामिल है।
48 वर्षीय हरियाणा की टीम के पूर्व खिलाड़ी विजय दहिया को लखनऊ की टीम में अहम जिम्मेदारी मिली है, जो उत्तर प्रदेश टीम के मौजूदा कोच भी हैं। उन्होंने इससे पहले दो बार आइपीएल जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में काम किया है। उन्होंने दिल्ली रणजी टीम को कोचिंग देने के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए टैलेंट स्काउट के रूप में भी काम किया हुआ है। इस तरह उनके पास अच्छा खास अनुभव कोचिंग का है।