नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 48वें मुकाबले में आज शाम टूर्नामेंट में धमाल मचा रही गुजरात टाइटंस की टक्कर पंजाब किंग्स से होगी। पहली बार आइपीएल में शामिल की गई हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है और वह 9 में से 8 मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर बनी हुई है। पंजाब की टीम को इतने ही मैच खेलने के बाद महज 4 जीत मिली है।
मंगलवार को होने वाले इस मुकाबले में पंजाब की टीम को हर हाल में जीत की जरूरत होगी। प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को अपने दम पर जिंदा रखने के लिए हर मैच में यहां से जीत चाहिए। गुजरात की टीम के खिलाफ पंजाब को बेहतर खेल दिखाना होगा क्योंकि सीजन में पहली बार हुई टक्कर में पंजाब को 6 विकेट से करारी हार मिली थी। इस मुकाबले से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी अहम बातें।
कब होगा गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच ये मैच?
3 मई, मंगलवार को होगा गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच ये मैच।
कहां खेला जाएगा गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच ये मैच?
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच ये मैच मुंबई के डी वाई पाटिल में खेला जाएगा।