नई दिल्ली, । IPL 2022 KKR vs PBKS Live: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स आइपीएल 2022 के आठवें लीग मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर एक दूसरे के आमने-सामने हैं। इस मैच में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी पहली पारी में ज्यादा अच्छी नहीं रही और ये टीम 20 ओवर में 137 रन पर आल आउट हो गई। केकेआर को जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य मिला है।
पंजाब किंग्स की पारी, बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन
पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान मयंक अग्रवाल को सिर्फ एक रन के स्कोर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पगबाधा आउट कर दिया। भानुका राजपक्षे ने 9 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए जिसमें हैट्रिक छक्का भी शामिल रही। उन्हें शिवम मावी ने कैच आउट करवाया। शिखर धवन ने इस मैच में 15 गेंदों पर 16 रन बनाए और टिम साउथी की गेंद पर कैच आउट हो गए। लियाम लिविंगस्टोन ने 19 रन की पारी खेली और वो उमेश यादव का दूसरा शिकार बने।