नई दिल्ली, । IPL 2022 LSG vs GT Live: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की दो नई टीमें लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस का आमना- सामना मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने दीपक हुडा और आयुष बदोनी की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। गुजरात को जीत के लिए 159 रन बनाने हैं और इस टीम ने खबर लिखे जाने तक 2.1 ओवर में 2 विकेट पर 15 रन बना लिए हैं।
गुजरात टाइटंस की पारी, गिल शून्य पर आउट
गुजरात को पहला झटका शुभमन गिल के तौर पर लगा जो चमीरा की गेंद पर बिना खाता खोले ही कैच आउट हो गए। विजय शंकर 4 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर ही बोल्ड हो गए।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की पारी, दीपक हुडा व आयुष बदोनी ने लगाए अर्धशतक
लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली पारी की पहली ही गेंद पर मो. शमी ने केएल राहुल को विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया। केएल राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक का शिकार बने। शमी ने राहुल के बाद खतरनाक बल्लेबाज डिकाक को भी 7 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। लखनऊ का तीसरा विकेट इविन लुईस के तौर पर गिरा जिन्हें वरुण आरोन ने आउट किया। मनीष पांडे को मो. शमी ने 6 रन पर बोल्ड कर दिया। ये शमी का इस मैच में तीसरा विकेट था।